सिवान: इंटर में दाखिले के लिए सात तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए दुबारा तिथि जारी की गई है। मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं एक जून से सात जून तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इससे पूर्व बोर्ड द्वारा आनलाइन आवेदन के लिए 17 से 26 मई तक तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन ओएफएसएस आनलाइन आवेदन में तकनीकी परेशानियां आने के कारण उसे सही किया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा सीबीएसई व आइसीएसई के रिजल्ट जारी होने के बाद निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी आनलाइन आवेदन का मौका दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

आवेदन में छात्र कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 कालेज या प्लस टू स्कूलों का विकल्प दे सकते हैं। वहीं बिहार बोर्ड के मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी ओएफएसएस में इंटर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आनलाइन आवेदन के बाद बोर्ड की ओर से चयन की तीन सूची जारी की जाएगी। चयन सूची अंकों के आधार पर जारी होगी। इसी सूची के अनुसार छात्र-छात्राएं इंटर में दाखिला ले सकेंगे।