सिवान: जिला अभियंता पर कार्रवाई को ले जिप सदस्य गोलबंद

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद के जिला अभियंता धनंजय मणि तिवारी पर कार्रवाई उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सिंह द्वारा नहीं किए जाने से नराज जिला परिषद सदस्यों की टीम जिप सदस्य चंद्रिका राम के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंची, लेकिन इस दौरान डीएम से मुलकात नहीं हो सकी. इनके नेतृत्व में सभी पार्षदों ने कार्रवाई नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. जिला पार्षद जयकरण महतो ने कहा कि करीब 20 दिनों से जिला परिषद का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक तरफ बैठक बुलाकर जिला अभियंता को हटाने के लिए वोटिंग के माध्यम से निर्णय लिया जाता है लेकिन डीडीसी द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग डीडीसी के खिलाफ भी लड़ाई शुरू करेंगे. इसके लिए जिला परिषद का कार्य भी बाधित किया जायेगा. जिला परिषद सदस्य जुल्फेकार अहमद ने कहा कि डीडीसी जिला अभियंता को बचाने में लगे हुए है. बैठक में निर्णय लेने के बाद प्रोसिडिंग में मामला आने के बाद डीडीसी द्वारा कार्रवाई नहीं करना मामला संदेह के घेरे में है. मौके पर सुमैला प्रवीण, आसिया खातून, दुर्गावती देवी, ललन यादव, नीरज कुमार, सुशीला देवी, प्रीती कुशवाहा, मीना देवी, रोजायदता खातुन सहित अन्य शामिल रहे.