सीवान के सिविल सर्जन को मिली धमकी जांच में जुटी पुलिस

0
dhamki

परवेज अख्तर/सिवान:- सीवान में नव पदस्थापित सिविल सर्जन को धमकी मिली है और अभद्र बात भी की गई। इस संबंध में सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने मोबाइल का स्क्रीन शॉट एसडीओ संजीव कुमार को दिखाकर शिकायत की है तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि सिविल सर्जन के सरकारी नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आप सिविल सर्जन अशेष कुमार बोल रहे हैं ?

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि उनका स्थानांतरण हो गया है और मैं यदुवंश कुमार शर्मा बोल रहा हूं सिविल सर्जन द्वारा जब यह कहा गया कि वह कुछ काम में व्यस्त हैं कुछ देर के बाद फोन करें इस पर अभद्र बोलने लगा और फिर धमकी भी दी इसके बाद सिविल सर्जन श्री शर्मा ने स्क्रीनशॉट सिविल सिविल एसडीओ संजीव कुमार को दी है। जिसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। बताते चलें कि आशेष कुमार ने बीएमएस चिकित्सकों को झोलाछाप डॉक्टर बताकर उनके प्रशिक्षण संबंधी एक पत्र जारी किया गया था जो वायरल हो गया था उसके बाद आशेष कुमार को निलंबित कर दिया गया था और उनके जगह पर नए सिविल सर्जन के रूप में यदुवंश कुमार शर्मा ने योगदान दिया है।