सिवान के डॉक्‍टरों ने कोरोना काल में मदद के लिए शेयर किए अपने माेबाइल नंबर, मिलेगी हर जरूरी मदद

सिवान: कोरोना काल में आम लोगों की मदद के लिए सिवान जिले के कुछ डॉक्‍टर आगे आए हैं। इन डॉक्‍टरों ने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसपर संपर्क कर कोई भी जरूरी मदद ले सकता है। आमजन की मदद के लिए सिवान यूथ फाउंडेशन ग्रुप को जिले में संचालित किया जाता है। इस ग्रुप में ज्यादातर हर रोग के विशेषज्ञ शामिल हैं। रविवार की देर रात इस ग्रुप की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इलाज के लिए दर दर भटक रहे मरीज या उनके स्वजनों की मदद की जाएगी। इसके लिए शारीरिक दूरी का पालन हो इसका ख्याल रखा जाएगा। इसलिए फाउंडेशन ने अपने फेसबुक पेज पर 21 विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची नंबर के साथ जारी कर दी है।

ऑक्‍सीजन सिलेंडर के लिए भी मदद करेगी संस्‍था

साथ ही अपने वाट्सएप के स्टेटस पर भी अपने नंबर को साझा कर किसी तरह की मदद के लिए फोन कर परामर्श लेने की जानकारी दी। ग्रुप के सक्रिय सदस्य मो. मुमताज ने बताया कि इस समय हर किसी को एक अ²श्य बीमारी से लडऩा है, जिससे बचाव का एक मात्र हथियार मास्क और शारीरिक दूरी है। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि कोरोना पीड़‍ित मरीजों को अगर ऑक्सीजन की जरूरत होगी तो उसकी व्यवस्था की जाएगी और उसका खर्च फांउडेशन उठाएगा और अगर किसी मरीज को बेड की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
आइएमए ने 43 चिकित्सकों के नाम व नंबर को किया है साझा

बता दें कि आइएमए की जिला शाखा की बैठक भी रविवार को आयाजित की गई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि इस विपदा की घड़ी में हर मरीज का इलाज कोरोना से बचते हुए किया जाएगा। साथ ही जो मरीज या स्वजन चिकित्सक तक नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें टेलीफोनिक परामर्श एक निश्चित समय के दौरान दिया जाएगा।

सिवान यूथ फाउंडेशन में शामिल चिकित्सक और उनके नंबर

1. डॉ मो. मुमताज अहमद (मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ) : 9199409404, 9534642003

2. डॉ मोहम्मद यूसुफ (जनरल फिजिशियन) : 8271 256 212

3. डॉ अजहर मुमताज (जनरल फिजिशियन) : 9097207699

4. डॉ पंकज कुमारसिंह नवजात एवं शिशु रोग : 70331 40670

5. डॉ मोहम्मद जहीरउद्दीन नेत्र रोग : 80830 77428, 89865 66277

6. डॉ मोहम्मद तनवीर मजहर यूनानी फिजीशियन : 77830 9290407. डॉ एम. इकबाल जेनरल फिजीशियन : 99344 71284

8. डॉक्टर मोहम्मद अली खान मधुमेह व ह्रदय रोग : 73690 42774

9. डॉ लाल पैथ कोविड 19 आरटी पसीआर टेस्ट : 70915 71600

10. डॉ मोहम्मद इसराइल चर्म रोग : 9934728336

11. डॉ पंकज गुप्ता मानसिक रोग : 80760 10915

12. डॉ वंदना कुमारी स्त्री एवं प्रसूति रोग : 62015 50858

13. डॉक्टर अब्दुल्लाह अंसारी यूनानी फिजिशियन : 94314 5812214. डॉक्टर सरताज आलम नाक, कान, गला रोग : 97084 08852

15. डॉ रवीना खातून स्त्री एवं प्रसूति रोग : 86748 11714

16. डॉ मुबारक अली हड्डी एवं नस रोग : 93041 61893

17. डॉ मंजूर आलम चर्म रोग : 85418 96767

18. डॉ आफताब आलम होम्योपैथिक चिकित्सक : 99316 99803

19. डॉ मिताली कुमारी स्त्री एवं प्रसूति रोग: 99318 92424

20. डॉ जेबा परवीन स्त्री एवं प्रसूति रोग : 90061 67777

21. डॉ रबीउद्दीन चर्म रोग : 72508 32627

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024