सीवान के पूर्व एलएलसी मनोज कुमार सिंह ने सरकार व सहकारिता विभाग से की मांग

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य मनोज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार व सहकारिता विभाग से मांग की है। उन्हाेंने कहा है कि जिले में धान का उत्पादन बहुत अच्छा हुआ है, जबकि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 73 हजार 996 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है। उन्होंने लक्ष्य काे समान करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे सभी पैक्सों का खरीद लक्ष्य बढ़ जाएगा और सभी किसानों का धान भी खरीदा जा सकेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही सिवान सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक प्रबंधन से कैश क्रेडिट लोन पर ब्याज की दर 11 प्रतिशत से कम करके नौ प्रतिशत करने की मांग की है ताकि बैंक पर ब्याज का बोझ भी ना बढ़े और किसानों को भी राहत मिल सके। बताया है कि बैंक द्वारा 11 प्रतिशत ब्याज को 15 दिन पर मूलधन में जोड़ दिया जाता है तथा अलग से प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 8 हजार से लेकर दस हजार तक लिया जाता है। इस कारण पैक्सों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर राेक लगाने की मांग की है।