सीवान कि बेरहम पुलिस, शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कैदी को पीटा, इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम

मृतक के परिजनों ने जेल के भीतर पीटने की बात कही

परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में बंद एक कैदी की रविवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। मृतक का भाई तुलसी यादव और परिजनों का आरोप है कि जेल के अंदर इसके साथ पिटाई की गई है,मृतक के शरीर पर पिटाई के कई दाग है। मृत कैदी जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा के गूलरबागा गांव निवासी अवध यादव का 35 वर्षीय बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 12 जुलाई को शराब पीने के मामले में जीबी नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनबरसा के गूलरबागा से गिरफ्तार किया था।

बता दे कि रविवार की देर रात जेल के भीतर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद अस्पताल में युवक की मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजन सीधे तौर पर जेल प्रशासन पर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि गूलरबागा निवासी बाल्मीकि यादव शराब पी रहे थे इसी दौरान जीबीनगर तरवारा थाने की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर 12 तारीख को थाने लाई थी उसके बाद 13 तारीख को जेल भेज दिया गया। प्रदीप भाई जनों का कहना है कि जेल के भीतर हल्की फुल्की तबीयत बिगड़ने के बाद कैदी के द्वारा अस्पताल में इलाज कराने की बात कही गई थी।

इसके बावजूद भी जेल प्रशासन इलाज कराने से कतराती रही। बताया की कैदी की जोर जबरदस्ती करने पर जेल प्रशासन ने दोनों हाथ बांधकर डंडे से बड़े ही बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी गई। परिजनों ने कैदी के शरीर के कई भागों पर चोट के निशान भी दिखाएं। बतादें की मृतक के दो लड़की और एक लड़का है। उसकी मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों को सदर अस्पताल में रखकर आक्रोश जता रहे है। हालांकि सोमवार की सुबह 6:30 बजे तक अब तक कोई भी पुलिस अधिकारी शव के पंचनामा तैयार करने और मामले की तहकीकात के लिए नहीं पहुंचा है। वह इस मामले में मृतक के परिजन जिला प्रशासन से इस मामले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करने की मांग की है।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024