सीनियर बाल बैडमिंटन टीम में हुआ सिवान के राहुल कुशवाहा का चयन

0

परवेज अख्तर/सिवान: 4 अप्रैल तक जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 66 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में सीवान के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है  इनका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर वैशाली में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 27 वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

यह जानकारी सीवान जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह ने दी. उन्होंने यह भी  बताया कि बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेवतापुर के वीरेंद्र भगत के पुत्र राहुल कुशवाहा का चयन हुआ है.  राज्य टीम में चयनित होने पर मैरवा नगर पंचायत के चेयरमैन पुत्र सुनील मदेशिया, श्रीकांत यादव, मुखिया अजय भास्कर चौहान,भाजपा नेता रमेश  सिंह, शकृष्णा सिंह, नवीन परमार सिंह, रोहित सिंह, राकेश पाण्डेय उर्फ़ कल्लू, मदन बैठा एवं अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी.