सिवान की टीम ने पूर्वी चंपारण को पांच विकेट से हराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित वेस्टर्न जोन के. श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच शुक्रवार को खेला गया। टास जीतकर सिवान की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम 34 ओवर में 136 रन पर आल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अभिषेक ने 39 रन, अंशु राज ने 20 रन बनाए। वहीं सिवान की ओर से रेयान ने 3 विकेट लिए। जबकि अनिमेष, असद और यश ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम 31 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बल्लेबाजी में विशाल ने 64 रन, अनीश ने 37 रन बनाए। पूर्वी चंपारण की ओर से गेंदबाजी में मणिकांत ने 2 विकेट लिए, जबकि तुसार, अभिषेक और साहिल ने 1-1 विकेट लिए। सिवान टीम के विशाल कुमार को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के राजेश यादव और सोनू खान ने निभाई। स्कोरर आरिफ रिजवान व निलेश थे। बताया कि गुरुवार को गोपालगंज बनाम सिवान के बीच मैच खेला जाएगा। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सोहेल अहमद, सचिव नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष फैयाज खान, मोहमद कैफ, सोनू गुप्ता आदि मौजूद थे।