हुसैनगंज में आग लगने से छह परिवार की झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम महादलित टोले में शनिवार की दोपहर आग लगने से छह परिवार की झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस दौरान करीब 50 हजार से अधिक की संपत्ति आग में पूरी तरह से जल गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर काम करने चले गए थे। इस दौरान घर में चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आग झोपड़ीनुमा घर में पकड़ लिया। देखते ही देखते छह परिवार की झोपड़ी को जलकर राख कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में दीपक बांसफोर, भरत बांसफोर, बुचन बांसफोर, नंदलाल बांसफोर, मिठु बांसफोर का भी घर जला है। सूचना पर पहुंचे अंचल निरीक्षण मनोज कुमार साह ने बताया कि जो मकान जले हैं वे गैर आवासीय मकान हैं। इस घटना में कपड़ा, अनाज, दो साइकिल समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। ज्ञात हो कि दीपक बांसफोर की बहन नेहा कुमारी की शादी जून में होने वाली है। इसकी तैयारी को ले आभूषण, कपड़ा समेत अन्य सामान की खरीदारी कर रखा गया था जो इस अगलगी की भेंट चढ़ गया।