पर्यटन रोड मैप में शामिल होंगे महाराजगंज के सोलह स्थल

0

परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सोलह स्थानों को पर्यटन रोड मैप से जोड़ने की पहल शुरू हो गई है। इसके लिए महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की पहल रंग लायी है। उन्होंने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण पर्यटकीय स्थलों को पंचवर्षीय पर्यटन रोड मैप में शामिल करने के लिए पर्यटन विभाग को लिखा है। उनकी अनुशंसा पर पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इन स्थलों को पर्यटन रोड मैप में शामिल करने के लिए विभाग को भेज दिया गया है। सांसद ने जिन स्थलों की अनुशंसा की है उसमें सारण जिले के सात व सीवान जिले के नौ स्थल सम्मलित हैं। इनके पर्यटन रोड मैप से जुड़ने से समुचित विकास हो जाएगा। साथ ही यहां दर्शनार्थ आने वालों को भी सहूलियत होगी। इतना ही नहीं जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद द्वारा अनुशंसित स्थलों में सारण के जलालपुर प्रखंड का कुमना कुम्भज ऋषि स्थान, शंकर डीह में गढ़देवी स्थान, बाबा महेन्द्र मिश्र की जन्म स्थली मिश्रवलिया, बनियापुर प्रखंड का हरपुर कराह में गढ़देवी स्थान व बनियापुर थाना के निकट गढ़देवी स्थान, पन्नापुर प्रखंड का मथुरा धाम व तरैया प्रखंड का तरैया अरदेवा जिमदाहा में नारद बाबा स्थान शामिल है। इसके अलावा सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड में खेड़वा गढ़ देवी स्थान, पनियाडीह पड़ौली में ब्रह्म बाबा का स्थान, ब्रह्मस्थान में ब्रह्मदेवी स्थान, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के परौली में भवानी स्थान, जगतपुर चौमुखा में पौहाड़ी बाबा का स्थान, महाराजगंज प्रखंड में मौनिया बाबा स्थान, इन्दौली जरती माई स्थान व बसंतपुर प्रखंड के खेड़ीपाकड़ में डुगडुगिया बाबा का स्थान व वरमा में धरीझना ब्रह्म बाबा का स्थान शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं सांसद

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इन स्थलों के विकास से यहां के लोगों व समाज का विकास होगा। पर्यटन रोड मैप से जुड़ जाने से यहां बाहर के लोग भी आसानी से आ सकेंगे। जिसे यहां रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। जहां क्षेत्र सुंदर व रमणीक दिखेगा वही लोगों के आय में वृद्धि होने से खुशहाली व समृद्धि आएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]