मध्याह्न भोजन मांगने पर सीनियर छात्र ने सब्जी से भरा बाल्टी छात्रा पर फेंका

0
bachhe ghyal

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के शंभोपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब मध्याह्न भोजन खिलाने के दौरान क्लास के एक सीनियर छात्र ने दो अबोध छात्राओं पर सब्जी से भरा गर्म बाल्टी उड़हेल दिया। इस घटना में दोनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। इधर घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सभी बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चे इधर उधर भागने लगे। इसकी जानकारी जैसे ही स्कूल के अन्य शिक्षकों को लगी सभी ने शोर मचा रहे छात्रों को शांत कराया। सब्जी इधर  इस बात की सूचना जब दोनों पीड़ित बच्चों के परिजनों को मिली उसके परिजन भी रोते-बिलखते विद्यालय पहुंचे और घायल दोनों बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित छात्रा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के कक्षा तीन की छात्रा लाडली खातून तथा दूसरी कक्षा की सोनी खातून है जो अपने नाना मो. सरर्फुद्दीन मियां के घर कल्याणपुर गांव में रहकर पढ़ाई करती हैं। वे मुफस्सिल थाने के मरदापुर गांव निवासी मो. आशिफ मियां की पुत्री है। झुलसी दोनों छात्रा सगी बहन है। छात्रा के नाना मो. सरर्फुद्दीन मियां ने बताया कि मेरी दोनों नतीनी भोजनावकाश के समय विद्यालय परिसर में कतार में बैठकर मध्याह्न भोजन कर रहीं थीं। इसी बीच खाना खाते समय उन लोगों की प्लेट में सब्जी कम पड़ गया इस पर मेरी नतीनी द्वारा सब्जी की मांग पुन: की गई तो विद्यालय के सीनियर छात्र सूरज ने बाल्टी से भरा गर्म सब्जी उन लोगों के शरीर पर फेंक दिया इससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं। पीड़ित छात्रा के नाना ने बताया कि घटना के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदर्शन सिंह विद्यालय में नहीं थे और आरोपित सीनियर छात्र सूरज को मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी देकर गए हुए थे। जब घटना की सूचना प्रधानाध्यापक को दी गई तो सूचना के बावजूद वह विद्यालय नहीं पहुंचे। उधर बार-बार सूचना के बाद प्रधानाध्यापक के विद्यालय नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali