सिवान नगर परिषद में छह माह से ठप विकास केे कार्य होंगे शुरू, कार्यालय की हुई साफ सफाई

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर सरकार के गठन के साथ ही करीब छह माह से अधिक समय से ठप विकास के कार्य अब शुरू हो जाएंगेे। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है। वहीं शुक्रवार को नए सरकार की घोषणा के बाद नगर परिषद कार्यालय की साफ-सफाई का कार्य भी शुरू हो गया। बता दें कि बिना सशक्त स्थायी समिति व नगर परिषद बोर्ड के किसी भी बड़ी योजना का काम संभव नहीं था। नगरपालिका चुनाव की शंखनाद की वजह से करीब एक दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कों के निर्माण का काम टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद ठप पड़ गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

पहली बार इतने दिनों तक आदर्श आचार संहिता लगने की वजह से डेपलपमेंट के काम फंसे रहे। जानकारों की मानें तो नगर की सरकार के गठन के बाद सबसे पहले जिन सड़कों व नालों का टेंडर हो चुका है, उनका वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। नगर की नई सरकार बनने के बाद कार्यालय की साफ-सफाई, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद कार्यालय को सुसज्जित करने का कार्य शुरू हुआ। हालांकि शपथ ग्रहण की तिथि का निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है।