स्लुइस गेट खोलने को ले दूसरे दिन भी दिया धरना जारी

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान : स्लुइस गेट खोलने को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रखंड मुख्यालय पर माले विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के बलिया, कृष्णापाली, दोन, लेजा, गोपालपुर, टोका, नारायणपुर सहित कई गांवों में वर्षा का पानी का जमाव होने से किसान, मजदूरों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही खरीफ का फसल तो बर्बाद हो ही गया है अगर जल जमाव इसी तरह रूका रहा तो रबी की बाेआई समय से नहीं हो पाएगी। साथ ही संक्रामक बीमारी तेजी से फैलने लगेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व मछुआरों के सांठगांठ से स्लुइस गेट नहीं खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरयू नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। स्लुइस गेट खुल जाएगा तो प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जमा पानी स्लुइस गेट के रास्ते सरयू नदी मे चला जाएगा। जल जमाव से इन गांवों की मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन सुशासन की सरकार के बाढ़ विभाग के मनमौजी अधिकारी गरीबों की समस्याओं को अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब तक स्लुुइस गेेेट नहीं खुुुलेेेगा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर मुुुखिया लाल बहादुर भगत, जगजीतन शर्मा, गौतम पांंडेेय, सुुुरेेंद्र् पांंडेेय, लालबाबू साह सहित काफी संंख्या मेें ग्रामीण शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali