सिवान: 64 वीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों का किया गया सम्मान

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं परीक्षा में  सफलता हासिल किए शहर के रामराज मोड़ स्थित ओम आईएएस एकेडमी के 11 अभ्यार्थियों को संस्थान की ओर से गुरुवार को सम्मानित किया गया. निदेशक ओमप्रताप सुधांशु ने बताया कि  बीपीएससी परीक्षा पास कर राजस्व पदाधिकारी  विशाल कुमार, अमित कुमार, रूबी कुमारी, नंदलाल कुमार, विद्या भूषण भारती, कनकलाता, ब्लॉक पंचायत राज पदाधिकारी आदित्य अंशु, प्रियंका कुमारी, सप्लाई इंस्पेक्टर तान्या कुमारी, किशोर कुणाल बने हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस मौके पर उन्होंने नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि लगातार प्रयास किसी भी तरह के सफलता का द्वार खोल सकता है, सभी लोग परिश्रमी बनें. कहा कि छात्रों की सफलता यह साबित करता है कि सही दिशा में कठिन परिश्रम से व्यक्ति हर मुकाम को हासिल कर सकता है. कहा कि ये हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है कि हमारे 11 छात्रों ने सफलता पाई है. सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.