परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाने के जसौली गांव में सोमवार को दो बाइकों के भिड़ंत के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान में एक ही पक्ष के करीब आधादर्जन लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायलों के गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
विज्ञापन