कामयाबी: हथियारों की खेप लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे चार तस्कर, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

0

पटना: मेड इन मुंगेर हथियारों की देशभर में तस्करी करने वाले गिरोह के चार शातिर तस्करों को पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए हथियार तस्कर मुंगेर के साजिद आलम उर्फ सोनू, मोहम्मद चुन्नू, मोहम्मद मुसद्दीक और मोहम्मद शाहनवाज आलम हैं। ये बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक चलने वाले हथियार कारोबार के सिंडिकेट में शामिल हैं। ये सभी मुंगेर के रहने वाले हैं और हथियार के साथ पहले भी पकड़े जाने पर जेल जा चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी पूर्णिया जीरो माइल से हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

6 ऑटोमैटिक पिस्टल, 3 लोडेड मैगजीन और 75 कारतूस बरामद

ये तस्कर हथियारों की खेप लेकर एक लग्जरी कार से बंगाल की ओर जा रहे थे। इनके पास से 6 ऑटोमैटिक, पिस्टल, 3-लोडेड मैगजीन और 75 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस खतरनाक धंधे के पूरे रैकेट को खंगालने में लगी है। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर ने बताया है कि गिरफ्तार हथियार तस्करों का नेटवर्क बंगाल, यूपी समेत राज्य के कई जिलों में फैला हुआ है।

पूर्णिया पुलिस ने की कार्रवाई

गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर से हथियार की एक खेप निकली है जो पूर्णिया के रास्ते बंगाल ले जाई जा रही है। इसी सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी आनंद मोहन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी हासिल की है। पुलिस मुख्यालय पटना पूर्णिया से गिरफ्तार हथियार तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रहा है। दूसरे राज्यों में इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पता चला है कि यह गिरोह बड़े हथियार का भी धंधा करता है।