दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता 18 लाख से अधिक कैश के साथ पकड़ाए, आयकर विभाग कर रहा जांच

0

पटना: मुजफ्फरपुर में एक इंजीनियर की कार से भारी मात्रा में नगद बरामद किया गया है। अब तक की गिनती में 18 लाख की बरामदगी की पूष्टि हो चुकी है। हालांकि कार में तीस लाख नगद होने की सूचना है। मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा पर स्थित फकुली ओपी चेक प्वाइंट पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह राशि बरामद की है। आरोपी इंजीनियर अनिल कुमार दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग में बतौर अधीक्षण अभियंता कार्यरत हैं। वे अपने सफेद स्कार्पियो से पटना की ओर जा रहे थे। स्कार्पियो के डिक्की में एक बैग में राशि रखी हुई थी। फिलहाल अधीक्षण अभियंता से फकुली ओपी पर राशि के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। इंजीनियर से इतने सारे रुपये का सबूत मांगा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नगद ले जाने को लेकर इंजीनियर नही दे पा रहे हैं जबाब

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नियमित वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। फकुली ओपी पुलिस पोस्ट पर सुबह से ही ओपी अध्यक्ष की मौजूदगी में वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग के स्कार्पियो को भी रोका गया। उसपर सवार व्यक्ति ने खुद को अभियंता बताया। लेकिन इसके बावजूद उनकी गाड़ी की जांच की गई तो डिक्की से नोटों के बंडल से भरा बैग मिला। बरामद नोट पांच पांच सौ के हैं। इतने रुपये गाड़ी में ले जाने को लेकर पुलिस वाहन जांच टीम ने उनसे पूछा तो संतोषप्रद उत्तर नही दिया। उसके बाद फकुली ओपी पुलिस ने उन्हें रुपये सहित हिरासत में ले लिया। इंजीनियर अनिल कुमार रुपये के संबंध में किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्हें ओपी लगाया गया। राशि को जब्त कर लिया गया है। एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को कुछ इंटेलिजेंस इनपुट पहले से थे। इसलिए फकुली चेक प्वाइंट पर हर एक गाड़ी की गहनता से जांच का निर्देश दिया गया था। बरामद रुपये 18 लाख हैं लेकिन अभियंता के पास इस राशि के ऑनरशिप को लेकर कोई जबाब नही है। उनसे पूछताछ जारी है। आयकर विभाग के अधिकरियों को इसकी जांच के लिए बुलाया गया है। एसओपी के आधार पर छानबीन की जा रही है।

पटना से दरभंगा जा रहें थे अभियंता

जानकारी हो कि अभियंता अनिल कुमार पटना से दरभंगा जा रहे थे। इस क्रम में फकुली ओपी पोस्ट पर वे रुपये के साथ पकड़े गए है। बताया जाता है कि यह राशि दरभंगा के ही किसी ठेकेदार का है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूरी जांच और पूछ ताछ के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।