तरवारा बाजार स्तिथ चौधरी पट्टी के स्वाति बनी पुलिस सार्जेंट

  • दो बार असफल होने के बाद भी स्वाति ने नहीं मानी थी हार
  • स्वाति ने अपने जज्बा व जुनून को रखा था लगातार कायम

परवेज अख्तर/सिवान:
“किसी ने सच ही कहा था की सच्ची लगन और कठिन परिश्रम के साथ इंसान कुछ भी हासिल कर लेता है।” ठीक उपरोक्त लोकोक्ति को चरितार्थ जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार स्तिथ चौधरी पट्टी गांव निवासी स्वाति चौधरी पौत्रबधू दिवंगत श्री जय किशुन सिंह ने चरितार्थ करके दिखाया।बच्चों के परवरिस के साथ घर की सभी जिम्मेवारी को संभालते हुए स्वाति चौधरी ने बीपीएसएससी के परीक्षा में सफलता हासिल की है।स्वाति चौधरी पुत्रवधू श्री देवेंद्र सिंह का चयन पुलिस सार्जेंट के लिए किया गया है।दो बार असफल होने के बाद भी स्वाति चौधरी हार नही मानी और उनका जज्बा भी कम नही हुआ। साथ ही उन्होंने तैयारी जारी रखा। इसके पहले स्वाति चौधरी दरोगा व एक्साईज दरोगा के प्री परीक्षा पास की थी लेकिन अन्य परीक्षा में सफलता नही मिली।लेकिन वे मेंस परीक्षा में कुछ अंक से असफल हो गई थीं।इसके बाद भी वह हार नही मानी और पढ़ाई को जारी रखा।

बतादें की 11वर्ष पूर्व में स्वाति चौधरी की शादी वर्ष 2010 में तरवारा बाजार के चौधरी पट्टी निवासी श्री देवेंद्र सिंह के बड़े पुत्र इंजीनियर चंद्रशेखर कुमार के साथ हुई थी।शादी के बाद पति के सहयोग से स्वाति चौधरी ने पढ़ाई जारी रखते हुए बीपीएसएससी की तैयारी में जुटी रही।जिससे उनको यह सफलता मिली।स्वाति चौधरी ने प्रारंभिक शिक्षा गर्ल्स हाई स्कूल सुपौल से प्रथम श्रेणी से से पास कर उच्च शिक्षा एम एस कालेज भागलपुर से प्राप्त किया।वहीं स्वाति चौधरी शिवा जी यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। तथा हरियाणा से एमटेक कर दो वर्ष तक दिल्ली में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते हुए स्वाति ने आगे की पढ़ाई जारी रखा।

यहां बताते चलें कि स्वाति की एक 8 वर्षीय पुत्री सानवी सिंह है।स्वाति चौधरी ने इस सफलता का श्रेय गुरुजन,माता चंद्रिका कुमारी,पिता बीरेंद्र नारायण चौधरी,भाई डॉक्टर अलोक कुमार (सदर हॉस्पिटल सुपौल ) सासुमाँ निर्मला देवी,देवर महेश कुमार सिंह तथा इंजीनियर पति चंद्रशेखर कुमार को दी है।उधर स्वाति की इस सफलता पर तरवारा पंचायत के मुखिया कुंती देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि श्री वशिष्ठ प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वाति के इस सफलता से पूरे पंचायत का नाम रोशन हुआ है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024