तरवारा में शोभायात्रा में देवी-देवताओं की झांकी ने मन मोहा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के उसुरी गांव में हनुमान मंदिर के वर्षगांठ पर आयोजित अखंड अष्टयाम के बाद शनिवार को हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा सह रामविवाह जुलूस निकाला गया। इस दौरान कलाकारों ने देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर सभी को उत्साहित कर दिया। आचार्य पंडित नागेंद्र ओझा के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए तरवारा बाजार हनुमान मंदिर परिसर पहुंचा जहां आचार्य पंडित नागेंद्र ओझा, अनिल ओझा समेत अन्य आचार्यों का राम विवाह कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आचार्य पंडित ओझा ने बताया कि अखंड अष्टयाम के बाद राम विवाह का आयोजन करने से लोगों में आस्था बढ़ती है और भाईचारा कायम होता है। साथ ही हवन पूजा के दौरान अग्निकुंड से निकले धुआं से वायु मंडल शुद्ध होता है। इस मौके पर राकेश मिश्रा, हरेंद्र सिंह, अमित ओझा, शैलेश सिंह, जितेंद्र मिश्रा, मुखिया संजय मिश्रा, उप मुखिया विकेश मिश्रा, कन्हैया सिंह, नयन मिश्रा, धनंजय सिंह, अजय पांडेय, ओसिहर सिंह, अनिल मिश्रा उर्फ नुनू, युगल किशोर मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।