शहर में बुलेट राजा दारोगा के नाम से मशहूर तनवीर आलम को सराय ओपी की कमान

0

क्षेत्रों में बेवजह घूमने वाले लफुआ-लफंगा की खैर नही

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जिले के सराय ओपी प्रभारी गोपाल जी पांडे के निलंबित होने के बाद पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने शहर में बुलेट राजा के नाम से मशहूर दारोगा तनवीर आलम को सराय ओपी की कमान शुक्रवार को सौंप दी है।यहां बताते चलें कि दारोगा तनवीर आलम सबसे पहले प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के रूप में नगर थाने में पदस्थापित हुए।बाद में कुछ दिनों के लिए इन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में रेल थाना छपरा चले गए। छपरा से वापसी के बाद पुनः इन्होंने अपना योगदान सीवान में देते हुए लंबे समय तक नगर थाने में अपनी भूमिका निभाते रहे। अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने सीवान शहर में कई ऐसे बड़े-बड़े कांडों में सफलता पाकर आम जनमानस के दिलों पर काबिज होते चले गए। फिर उसके बाद पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने इनका स्थानांतरण शहर के महादेवा ओपी में कर दिया।महादेवा ओपी में योगदान के बाद दारोगा तनवीर आलम ने कई ऐसे उपलब्धियां भी हासिल की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी कड़ी में सराय ओपी प्रभारी गोपाल जी पांडे के निलंबित होने के बाद पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने शुक्रवार को शहर में बुलेट राजा के नाम से मशहूर दारोगा तनवीर आलम को सराय ओपी की कमान सौंप दी। सीवान ऑनलाइन न्यूज़ से बातचीत के दौरान सराय ओपी के नए प्रभारी तनवीर आलम ने कहा कि अपराधियों तथा अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में बेवजह घूमने वाले लफुआ-लफंगा को किसी भी सूरत में नहीं बक्सा जाएगा। चाहे वो कोई भी हो। अंत में उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पुलिस कप्तान ने हमें यह जिम्मेवारी सौंपी है। उसके दायित्व का निर्वहन मेरे द्वारा हर हाल में की जाएगी।