तरवारा: मां को पर्व के मौके पर मामा के घर पहुंचा कर लौट रहे युवक की मौत

0

अफ़राद-जगदीशपुर मुख्य सड़क पर बरारी के पास हुई घटना

परवेज़ अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के बरारी गांव के पास अफ़राद-जगदीशपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार की सुबह दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई.जबकि दूसरा मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी राजेश्वर यादव के पुत्र अरुण कुमार यादव के रूप में की गई है.वहीं घायल जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर गांव का बताया जा रहा है.जिसका इलाज शहर के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

बतादें कि मृतक अरुण कुमार यादव अपनी मां को रक्षा बंधन के लिए लेकर मोटरसाइकिल से मामा के घर बरारी गांव में आया हुआ था.जहां पर अपनी मां को छोड़ कर फिर कही जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने सामने धक्का मार दिया.जिससे अरुण कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई.सड़क दुर्घटना की खबर पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है.थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन सदर अस्पताल परिसर में नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है,फर्द बयान की कॉपी प्राप्त होते हीं प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।