तरवारा: मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन में मची खलबली

सुस्त पड़े पंचायत में विकास के पहिया को मिली गति

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पंचायत में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आने को लेकर प्रशासनिक महकमें में बेचैनियां बढ़ गई हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को लेकर जिले के महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पंचायत में आठ जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औचक कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद जिले के सभी अधिकारियों में खलबली मची हुई है तथा हजपुरवा पंचायत में विकास की बाढ़ सी आ गई है। पंचायत को विकसित दिखाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारी,कर्मचारी समेत जिला के वरीय अधिकारी भी लगातार कैंप किए हुए हैं तथा मुख्यमंत्री के आने को लेकर हो रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि जहां इससे पहले ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं था आज वहीं सभी अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने को लेकर विकास की गंगा बहा रहे हैं तथा हर घर खुद ही घूम-घूम कर समस्याओं को सुन रहे हैं तथा सभी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने में भी लगे हुए हैं, हालांकि ग्रामीण नल जल योजना तहत मिल रहे शुद्ध जल से प्रसन्न हैं। जेई रंजन कुमार ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के माध्यम पंचायत के हरेक वार्ड में लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही हैं जो कि बिहार सरकार की सबसे अहम योजना में से एक है।

क्या कहते हैं ग्रामीण :

हजपुरवा पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि आज जहां हमलोगों की पंचायत में मुख्यमंत्री के आने को लेकर प्रखंड स्तर से लेकर जिला के आला अधिकारियों का हुजूम लगा हुआ है और विकास कार्यों को लेकर जो तेजी देखी जा रही है वहीं आज से पहले जब हम ग्रामीण किसी कार्य को लेकर किसी कार्यालय में जाते थे तो हमलोगों के किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं होता था और कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक जाते थे लेकिन आज सब कुछ उल्टा है। सभी अधिकारी व कर्मचारी आज हम सभी के घर-घर घूमकर समस्याओंं को सुन रहे हैं और तुरंत ही समाधान करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024