परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाजार के समीप आठ मार्च की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर जंगल बेलास टोला श्रीनगर निवासी इब्राहिम मियां के पुत्र सैनुद्दीन उर्फ बुलेट की हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी रूबैदा खातून ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
विज्ञापन
वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन हत्याकांड कांड में संलिप्त जो भी होगा किसी भी सूरत में बच नहीं पाएगा।