तरवारा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत मामले की प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सकरा बाजार में एक जनवरी को सड़क दुर्घटना में सानी बसंतपुर निवासी जयराम प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता जयराम प्रसाद ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

उसने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र सुजीत कुमार एक जनवरी को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी सकरा बाजार के समीप तभी तेज गति और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया इससे मेरा पुत्र घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।