तरवारा: दो अलग अलग जगहों से शराब के साथ छह गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ से शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पहला मामला टड़वा हाईवे चार मुहानी के समीप कि है जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच बोतल अंग्रेजी शराब के साथ जी.बी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर टतवा टोला गांव निवासी बांका साह का पुत्र सतेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर गोपलापुर बाजार के समीप छापेमारी कर यूपी से ऑटो में शराब लेकर आ रहे पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान महादेवा ओपी क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मजहरूल हक का पुत्र अफरोज आलम, जयप्रकाश का पुत्र हरेराम कुमार, नंदकिशोर पटेल की पुत्री मुन्नी कुमारी ,उनकी पत्नी प्रेम शिला कुंवर और जयप्रकाश राम का पत्नी देवांती देवी के रूप में की गई. इन सभी के पास से ऑटो से 530 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.