तरवारा: अबू धाबी में हृदय गति रुकने से युवक की मौत से स्वजनों में मचा कोहराम

0

घर की माली हालत सुधारने को विदेश गया था युवक

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के हाकमा गांव निवासी अच्छे लाल यादव के पुत्र हरेंद्र यादव की मौत संयुक्त अरब अमीरात के राजधानी अबुधाबी में 26 मार्च को हृदय गति रुकने से हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

ज्ञात हो कि हरेंद्र यादव घर की माली हालत को सुधारने तथा बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से कमाने के लिए दूसरी बार विदेश गया था। हरेंद्र यादव अपनी पत्नी तथा बच्चों से फोन से यह बताया था कि दो वर्ष पूरा हो गया है और मेरा छुट्टी हो जाएगा तो घर आऊंगा, लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं था और जब आने वाले थे उससे पहले शव पहुंच गया।

शव पहुंचने के इंतजार में ग्रामीणों का उमड़ा हुजूम :

हरेंद्र यादव के दरवाजे पर शव पहुंचने की सूचना पर गुरुवार को ग्रामीणों को हुई दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि हरेंद्र यादव काफी मिलनसार तथा मृदु स्वभाव का था और मेहनती था। जानकारी के अनुसार शव देर शाम तक गांव पहुंचने की आसा है। ग्रामीण व स्वजन शव आने का इंतजार कर रहे थे।

स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन :

हरेंद्र यादव की मौत के बाद पत्नी गीता देवी, पुत्र सूरज कुमार, नीरज कुमार, माता सलेहरी देवी, पिता अच्छे लाल यादव, भाई अजय यादव, भाभी निभा देवी के हृदय विदारक चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों के चीत्कार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।