तरवारा: रौजा गौर गांव में आनलाइन गेम खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित आठ घायल

0

परवेज अख्तर/सीवान: जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव में बुधवार की दोपहर फ्री फायर आनलाइन गेम खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से दो महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान रौजा गौड़ गांव निवासी धीरज महतो, उपेंद्र महतो, पिंटू महतो, रवि महतो, मुन्ना महतो, उर्मिला देवी, बच्ची देवी व वीरेंद्र महतो के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में घायल धीरज ने बताया कि मंगलवार की रात फ्री फायर आनलाइन गेम मोबाइल पर बच्चे खेल रहे थे। इसमें एक बच्चा हार रहा था। आनलाइन गेम में बच्चे आपस में गाली गलौज करने लगे। इसके बच्चे गेम से बाहर निकल गए। बुधवार की सुबह दस से बारह की संख्या में गांव के लड़के घर पहुंचे और मोबाइल छीनने लगे। एक ने मोबाइल छीनकर गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर तलवार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के सभी सदस्यों को तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।