पचरुखी के बैंक में नोकझोंक के दौरान तौकीर हुसैन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सुपौली स्थित बैंक आफ इंडिया में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने बैंक में हंगामा किया तथा शाखा प्रबंधक पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी तौकीर हुसैन के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालापुर निवासी तौकीर हुसैन अपने ससुराल सोनवर्षा आए थे।वे अपने ससुर मो. युनूस खान के साथ शादी विवाह को ले ऋण संबंधित बात करने सुपौली स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में पहुंचे थे। इस क्रम में बातचीत के दौरान शाखा प्रबंधक से उनकी नोकझोंक हो गई। इस क्रम में तौकीर हुसैन की तबीयत खराब हो गई। स्वजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से आक्रोशित स्वजन व ग्रामीण शव लेकर बैंक परिसर पहुंचे तथा बैंक में ही हंगामा करने लगे। इस दौरान स्वजन शाखा प्रबंधक के साथ हाथापाई भी की। घटना की सूचना किसी ने थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंच मामले को शांत कराने में जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित, पुअनि जेपी राय, सीओ धर्मनाथ बैठा सहित काफी संख्या में पुलिस वहां पहुंच लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगी। बाद में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कि मृतक के ससुर के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवेदन में मृतक के ससुर मो. युनूस खान ने आरोप लगाया है कि पुत्री की शादी के लिए अपने दामाद तौकीर हुसैन के साथ बैंक में ऋण संबंधित बातचीत करने पहुंचे थे। इस क्रम में शाखा प्रबंधक से उनकी नोकझोंक हो गई।

शाखा प्रबंधक ने मेरे दामाद के साथ मारपीट की तथा मोबाइल छीनने के साथ गेट बंद कर पुलिस को बुलाने की धमकी दी। इस दौरान मेरे दामाद नीचे गिर कर बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधक पर बार-बार बुलाने एवं प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। इस संंबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार भारती ने मृतक के साथ कोई नोकझोंक होने की घटना से इन्कार किया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक को तीन पुत्र है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024