शिक्षकों की समस्या हल करने में शिथिलता बरत रहे पदाधिकारी

0

परवेज अख्तर, सीवान:- नगर स्थित जगदीश शिक्षक सेवा सदन परिसर में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं सामने है। लेकिन डीईओ व डीपीओ स्थापना द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस पर शिक्षकों ने असंतोष व्यक्त किया। इनलोगों की शिथिलता के चलते स्नातक योग्याधारी प्रशिक्षित शिक्षकों का उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक के वेतनमान में प्रोन्नति देने का काम नहीं किया जा रहा है। साथ ही नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण करने व ससमय वेतन भुगतान में भी देर की जा रही है। अंचल स्तर पर सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं के निष्पादन के लिए नामित पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठक करने को कहा। शिक्षक नेता कुणाल सिंह ने कहा कि संघ की एकजुटता बनाए रखना जरूरी है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र, विनयशंकर, रामाकांत चौधरी, राजीव कुमार सिंह, दिनेश मिश्र, अशोक कुमार, राधेश्याम सिंह, जयचंद प्रसाद, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार पांडेय, जीउत राम, वीरेंद्र सिंह, शमशाद अंसारी, जैनुद्दीन, अशोक कुमार सिंह, सुदामा मांझी, अजय कुमार थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali