परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा मुजफ्फरपुर के पुलिस खेल मैदान में 14 मार्च से होने वाले प्रथम महिला फुटबॉल लीग में भाग लेने के लिए रानी लक्ष्मीबाई बालिका फुटबॉल एकेडमी की टीम रविवार को रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 25 मार्च तक चलेगी। रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक सह मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई बालिका फुटबॉल एकेडमी जिले की पहली महिला फुटबॉल एकेडमी है। जो प्रथम बिहार वुमेन लीग में भाग ले रही हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह वर्दद्धन के लिए हिमेश्वर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक, सदस्य संध्या देवी, बसंत कुमार पाठक, मुखिया अजय भास्कर चौहान, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ. आर एन ओझा, रमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार दुबे, काशीनाथ मिश्रा, विकास दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, फुलेना यादव, अमितेश कुमार, मोहम्मद मुनीब अंसारी, वरिष्ठ फुटबॉल रेफरी धर्मनाथ यादव, सिवान जिला फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष फरीद बाबू, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामाजी चौधरी, डॉ. संगीता चौधरी, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।
मैरवा : महिला फुटबॉल लीग में शामिल होने को ले टीम रवाना
विज्ञापन