भागलपुर विस्फोट मामले में रिमांड पर गए नामजद आरोपी ने किए कई खुलासे….विस्फोटक सप्लाई करने वाला हिरासत में….

0

पटना: भागलपुर बम धमाका मामले में 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में लिए गए नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले हैं। भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि धमाके के मास्टरमाइंड आजाद से लगातार पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है और लगातार पुलिस उससे अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

आरोपी मोहम्मद आजाद के निशानदेही पर ही विस्फोटक सप्लाई करने वाले हुसैनाबाद निवासी आशीष को देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे कई बिंदुओं पर पूछताछ हो रही है। वहीं काजबलीचक धमाके में गंभीर रूप से जख्मी पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में इलाज करा रहे नवीन की हालत बिगड़ गई। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया। बता दें कि 3 मार्च की देर रात भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में अब तक 15 लोगों की मौत हुयी थी और एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं।

वही पुलिस कप्तान ने बम हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को गवांने वाले पटाखा कारोबारी लीलावती के दामाद संतोष ने कई राज खुले हैं। पटाखा कारोबारी मृतका लीलावती के दामाद संतोष को एसआईटी की टीम द्वारा पटाखा के अवैध कारोबार और बम धमाके के पीछे हाथ होने के अंदेशा पर हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की भी बात बताई। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि पुलिस बम विस्फोट में रिमांड पर लिए गए नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद और संतोष से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद, उन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है।