सिवान के बड़हुलिया गांव में एक साथ उठी तीन जिगरी दोस्तों की अर्थी, गांव में पसरा सन्नाटा

0
  • तीनों किशोरों का पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही पसरा सन्नाटा
  • तीनों किशोरों की काफी दिनों से चली आ रही थी दोस्ती, एक साथ तीनों ने ली अंतिम सांस

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा-सिवान मुख्य पथ लक्ष्मीपुर स्थित ओवरबि्रज पर गुरुवार की शाम हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन किशोरों की मौत हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव के गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। तीनों किशोर आंदर थाना क्षेत्र के बड़हुलिया निवासी राजू मांझी के पुत्र कुंदन मांझी, चंद्रिका मांझी के पुत्र अमन मांझी एवं रवींद्र मांझी के पुत्र अमन कुमार हैं और ये तीनाें जिगरी दोस्त थे। इन तीनों की अर्थी एक साथ उठते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। इस घटना को देख सभी लोगों की आंखें भर आई। वहीं स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा। इन तीनों शव का दाह संस्कार गुरुवार की देर रात नरेंद्रपुर परिवर्तन गांव स्थित मुक्ति धाम में किया गया। इस मौके पर स्वजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बताते हैं कि कुंदन मांझी, अमन मांझी एवं अमन कुमार गुरुवार की शाम एक ही बाइक पर सवार होकर मैरवा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी मैरवा-सिवान मुख्य पथ पर लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर तेज गति से जा रही हाइवा ने तीनों को रौंद दिया जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

तीनों किशोरों की काफी दिनों से चली आ रही थी दोस्ती, एक साथ तीनों ने ली अंतिम सांस :

बड़हुलिया गांव निवासी मृत तीनों किशोरों की दोस्ती काफी दिनों से चली आ रही थी। ये तीनों जिगरी दोस्त थे। ये तीनों एक साथ रहते, खाते-पीेते तथा कहीं जाना होता तो एक साथ जाते थे। ये तीनों एक-दूसरे पर काफी विश्वास रखते थे तथा सहयोग में आगे रहते थे। इस घटना में तीनों ने एक साथ अंतिम सांसें ली जो क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। ग्रामीणों में तीनों की दोस्ती एक मिसाल यादगार बन कर रहेगी। इन तीनों का घर आसपास में ही है।

स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन, ग्रामीण स्वजनों को बढ़ा रहे ढाढ़स :

बड़हुलिया गांव में एक साथ तीन किशोरों की हुई मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृत तीनों किशोरों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कुंदन की मां मां कमलावती देवी, अमन मांझी की मां सुभावती देवी, अमन कुमार की मां मालती देवी समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। चारों के ओर स्वजनों के चीत्कार से गांव में शोक का माहौल है। काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी।

 

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here