Siwan News

ढाई माह बाद सऊदी से पहुंचा अनुज का शव, परिजनों में मचा कोहराम

परवेज़ अख्तर/सिवान :- ढाई महीने पूर्व सऊदी में जिले के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पति के शव के लिए उसकी पत्नी लगातार अधिकारियों के पास चक्कर काट रही थी। इस क्रम में उसने विदेश राज्य मंत्री से मिलकर भी पति के शव को स्वदेश लाने के लिए गुहार लगाई थी। इसके बाद सूचना यह मिली कि पीड़िता सुप्रिया के पति अनुज राय का शव शनिवार को स्वदेश आ रहा है। इसके बाद से एक बार फिर से परिजनों में मायूसी की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे एवं सऊदी के समयानुसार दोपहर के दो बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। वहीं दिल्ली से शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे एयर इंडिया के विमान संख्या ए वन 407 से पटना दोपहर के 3:20 बजे लाया गया। जहां से पूर्व से सूचना के अनुसार परिजन अपने निजी वाहन से मृतक को गांव लाए। बता दें कि सूचना पाते ही मृतक अनुज राय के छोटे भाई अनीश राय, बहनोई दिनेश राय, अधिवक्ता देवेंद्र राय एवं गांव का एक लड़का शनिवार के सुबह में ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गए थे। वहीं अनुज राय के शव आने की सूचना पाते ही रिश्तेदार पहले से ही उनके घर पहुंच गए थे। शव आने की सूचना मिलते ही फिर से एक बार माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया था। पत्नी सुप्रिया का रो-रो कर बुरा हाल था। हालांकि पत्नी सुप्रिया एवं परिजनों के प्रयास से ही अनुज राय का शव आ सका है। लगातार ढाई माह से पत्नी सुप्रिया चार साल की बच्ची छवि को लेकर सरकारी दफ्तरों से लेकर सांसद, विधायक, मंत्री तक से मिली तब जाकर अनुज का शव आया है। ज्ञात हो कि सांसद ओमप्रकाश यादव ने इस मामले में पीड़ित परिवार की पूरी मदद की। पत्नी सुप्रिया ने बताया कि सांसद के पहल से ही 21 अप्रैल को विदेश राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात हुई थी। सांसद के निजी सचिव दिनेश पांडेय ने भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री के सरकारी आवास में मुलाकात कराई थी। सुप्रिया ने बताया कि व्यथा सुनने के बाद विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर शव आ जाएगा। सांसद और मंत्री के वजह से मेरे पति का अंतिम दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। ज्ञात हो कि अनुज राय की हत्या 17 फरवरी 2018 को सऊदी के जेद्दा में कर दी गई थी, लेकिन शव नही आने के कारण वे विदेश राज्य मंत्री से मिलकर गुहार लगाई थी। जिस पर विदेश राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार को बताया था कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। हत्या के बाद वहां कुछ कानूनी प्रक्रिया चल रही है जिसके कारण शव को लाने में देरी हुई।

शव आने से पूर्व परिजनों ने एसपी से की मुलाकात

अनुज राय के शव आने की सूचना के बाद मृतक के भाई अनीश राय एवं अन्य ने शुक्रवार को एसपी नवीनचंद्र झा से मुलाकात कर जानकारी दी। इस दौरान परिजनों ने एसपी से बताया कि जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा केवल शव को भेजा गया है, जबकि नियम यह है कि कंपनी शव के साथ-साथ बकाया पैसा एवं इंश्युरेंस समेत अन्य खर्च साथ में ही भेजती है। लेकिन जानकारी के अनुसार कंपनी ने कुछ भी नहीं भेजा है। इसको लेकर शव आने के बाद पंचनामा होगा उस दौरान पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी के लिए एसपी से गुहार लगाई, ताकि आगे कानूनी प्रक्रिया में हमें कोई अड़चन पैदा ना हो। इस पर एसपी ने आंदर थाना को निर्देश दिया है कि इस दौरान वे उपस्थित रहें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024