Siwan News

तेज रफ्तार में आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, डेढ़ दर्जन घायल​

​परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में मंगलवार को जामो बाजार से सिवान जा रही एक बस अनमोल मोती गाड़ी नंबर (डब्ल्यू बी 57 ए 6649) एक गाड़ी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जबकि एक दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हुए थे। यात्रियों की शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में लग गए। इसके बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा। जहां सभी का इलाज खबर प्रेषण तक चल रहा था। घायलों में सरारी गांव निवासी उपेंद्र पांडेय ने बताया कि बस अपने साइड से जा रही थी कि अचानक आगे से जा रही टाटा मैजिक के चालक बस के आगे ब्रेक लगा दिया और सवारी उतारने एवं चढ़ाने लगा, जिसको बचाने के लिए बस चालक ने बाएं के तरफ मोड़ दिया जिससे अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में पलट गई जिससे बस पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद बस के चालक तथा खलासी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके पूर्व टाटा मैजिक चालक भी गाड़ी लेकर फरार हो चुका था। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बस के सभी सवारी सुरक्षित हैं जो घायल हैं उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। किसी के हताहत होने की कोई बात नहीं है।

सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर रहा अस्पताल प्रबंधन

जी. बी. नगर तरवारा के नथनपुरा गांव समीप बस के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर आग गया। यहां सभी चिकित्सकों को बुला लिया गया और सारी दवाओं के साथ व्यवस्था को ठीक किया गया। थोड़ी देर बाद ही घायल यात्रियों संग उनके परिजन भी उनकी तलाश में जुट गए। अस्पताल में भीड़ ज्यादा ना बढ़े इसलिए नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। इसके बाद सभी घायलों का इलाज किया गया। घायलों में छह लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में जितने भी लोग शामिल थे सभी तरह तरह की घटनाओं के बारे में बताते रहे। घायलों में एक की हालत गंभीर थी जिसकों चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया तब जाकर उसकी स्थिति ठीक हुई। गंभीर रूप से घायल में गौरा सिकंदरपुर निवासी दीपक कुमार है जो नगर थाना क्षेत्र फतेहपुर स्थित पंतजली में स्टॉफ है वहीं काम पर आ रहा था तभी बस पलट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घायल जामो निवासी तैबुल निशा जामो से सिवान आ रही थी। बस पलटने से उनका सिर फटा गया उसने बताया कि बस चालक की गलती थी। तीसरा घायल गोपालगंज क्षेत्र के बरौली निवासी चंदा खातुन अपने बेटी के घर मोलनापुर जा रही थी बस चालक ने उन्हें मोलनापुर न उतरा कर बस को आगे बढ़ा दिया जिससे वह भी बस पर सवार होकर आगे आने लगी। इसी बीच बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई उन्हें सिर और पैरा में चोट लगी है। चौथा घायल जगदीशपुर निवासी रंजीत कुमार सिवान एलआईसी में कर्मी हैं और अपनी ड्यूटी के लिए सिवान से आ रहे थे तभी यहां घटना घटी। पांचवा घायल सैतपुर निवासी गीता देवी है जो सैतपुर से सिवान अपने बेटी के घर आ रही थी तभी यहां घटना घटी। जबकि छठी घायल जामो थाना क्षेत्र नौतन बाजार निवासी नाजरा खातून अपने बेटा के साथ वाराणसी इलाज करने जा रही थी तभी यहां घटना हुई। जिसमें मां बेटा दोनों घायल हो गए। वहीं अस्पताल में इलाज को पहुंचे कंडेक्टर बबन शेख ने बताया की बोलेरो व स्कॉर्पियो को बचाने में घटना हुई है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024