Categories: पटना

जनता दरबार में घूस मांगने की शिकायत सुन गुस्से में आ गए मुख्यमंत्री, रिश्वत मांगने वाले ‘कर्मी’ पर केस दर्ज करने का दिया आदेश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में जनता दरबार के जरिए बिहार की जनता की शिकायतों को सुन रहे हैं। विभागों से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री त्वरित कार्रवाई भी कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आए व्यक्ति ने कहा कि उनकी पुत्र और पुत्री की मौत डूबने से हो गई थी। सरकार की तरफ से मुआवजे की राशि भी जारी की गई लेकिन अब दफ्तर का कर्मी मुआवजे की राशि के भुगतान के लिए एक लाख रुपये की घूस मांग रहा है। घूस की बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश गुस्से में आ गए। उन्होंने तुरंत कहा कि जिसने पैसे की मांग किया है उस पर केस दर्ज होगा। मुख्यमंत्री ने तुरंत आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को फोन कर रहा कि पूरी जानकारी लेकर जिसने भी पैसे की मांग किया है उस पर केस दर्ज करें।

एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि पॉलिटेक्निक-डिप्लोमा में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है तो फिर बिहार बीएड में इस योजना को क्यों नहीं लागू किया गया है? इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो तय किया हुआ है किसको मिलता है। इस पर छात्र ने कहा कि आपको इस बात की शंका है कि बीएड कर लेंगे तो आप उन्हें नौकरी नहीं दे पायेंगे। जब नौकरी ही नहीं मिलेगी तो छात्र कर्ज नहीं चुका पायेगा। इसीलिए आप बिहार बीएड वालों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की लाभ नहीं दे रहे। यह सुविधा हमलोगों की दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री उस युवक को शिक्षा विभाग के पास भेज दिया।

एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि पॉलिटेक्निक-डिप्लोमा में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है तो फिर बिहार बीएड में इस योजना को क्यों नहीं लागू किया गया है? इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो तय किया हुआ है किसको मिलता है। इस पर छात्र ने कहा कि आपको इस बात की शंका है कि बीएड कर लेंगे तो आप उन्हें नौकरी नहीं दे पायेंगे। जब नौकरी ही नहीं मिलेगी तो छात्र कर्ज नहीं चुका पायेगा। इसीलिए आप बिहार बीएड वालों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की लाभ नहीं दे रहे। यह सुविधा हमलोगों की दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री उस युवक को शिक्षा विभाग के पास भेज दिया।

सीएम नीतीश से कई बच्चों ने शिकायत किया कि 2017 में ही मैट्रिक पास किये लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को देखने को कहा। वहीं एक विकलांग व्हील चेयर पर आकर मुख्यमंत्री से कहा कि हुजूर आज तक आयुष्मान हेल्थ कार्ड नहीं मिला। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया और तुरंत स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार चल रहा है। सितंबर के दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई हो रही है। सीएम नीतीश लोगों की शिकायत सुन अधिकारियों को निर्देश दे रहे। जनता दरबार में आये एक बीएड छात्र ने सीएम नीतीश को मुश्किल में डाल दिया। छात्र ने मुख्यमंत्री से सख्त लहजे में पूछ दिया कि आप बिहार बीएड में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ क्यों नहीं देते? क्या इसलिए कि आप उन्हें नौकरी नहीं दे पायेंगे? इस पर सीएम नीतीश हतप्रभ रह गये और कहा कि इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024