Categories: छपरा

चुनावी रंजिश में मुखिया की हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी रह चुका है RJD नेता, पुलिस ने किया खुलासा

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शुक्रवार को हुए खजुरी पंचायत के मुखिया की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. वहीं, कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी रंजीत यादव लंबे समय तक आरजेडी से जुड़ा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था.

कल शाम कर दी थी हत्या

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इधर, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खजुरी निवासी रंजीत यादव, लक्ष्मीनिया निवासी दीपक यादव और बैजनाथपुर के जीवन पोद्दार को गिरफ्तार किया है.

चुनावी रंजिश में मुखिया की हत्या

पुलिस की मानें तो पूर्व में हुए चुनावी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी रंजीत यादव राजनीति से जुड़ा रहा है. साल 2001 से 2005 तक खजुरी पंचायत का मुखिया रह चुका है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. रंजीत यादव के पिता भी लंबे समय तक मुखिया रह चुके थे.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर शाम खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. हत्या के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने मुखिया रंजीत कुमार साह के शव को बैजनाथपुर चौक पर रख कर सड़क को जाम कर दिया था.

दो आरोपी अब भी फरार

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के संबंध में एसपी लिपि सिंह पीसी कर बताया कि मुखिया की हत्या पंचायत चुनाव के दौरान जीत-हार की रंजिश के कारण की गई. सुपारी लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्य आरोपी समेत तीन की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि दो अन्य व्यक्ति की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी लिपि सिंह ने स्पष्ट तौर पर ये भी बताई की मुख्य रूप से यह घटना चुनावी रंजिश ही था, जिस कारण मुखिया की हत्या की गई.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024