मैरवा में शाखा प्रबंधक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:-  सभी नियोजित शिक्षकों का भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान किए जाने का विभागीय निर्णय के बाद शिक्षकों का स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज खाता खुलवाने के लिए शिक्षक संगठन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मैरवा के स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक से मिला। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम, टेट एस्टेट के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र और सैयद एहसान ने शाखा प्रबंधक से मिलकर इस संदर्भ में बातचीत की। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बिहार सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए एमओयू के तहत हमारी शाखा में सभी शिक्षकों का स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज खाता खोलने के लिए स्वागत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए शिक्षक अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर शाखा में संपर्क कर सकते हैं। स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज से संबंधित सारी सुविधाएं दी जाएंगी। शाखा प्रबंधक मणिकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षकों की सूची विद्यालय के नाम और मोबाइल नंबर के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें उपलब्ध करा दी जाए, जिससे शिक्षकों की पहचान कर खाता खोलने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि जिनका पहले से ही स्टेट बैंक में खाता खुला हुआ है, उन्हें दूसरा खाता खोलने की जरूरत नहीं है। पूर्व के खाता को ही सैलरी पैकेज में परिवर्तित कर दिया जाए। इसके लिए शिक्षक को एक अनुरोध पत्र देना होगा। संगठन के इस प्रयास का शिक्षकों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।