बड़हरिया में 107 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

0

मतदान को ले दिव्यांग व वृद्ध मतदाता में भी दिखा उत्साह

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया में कड़ी चौकसी के बीच नगर निकाय का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान मुख्य पार्षद पद के लिए नौ, उप मुख्य पार्षद के लिए 12 तथा वार्ड पार्षद के लिए 86 समेत कुल 107 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। इस दौरान जानकारी के अनुसार 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए पदाधिकारियों की गाड़ी विभिन्न मतदान केंद्रों पर दौड़ती रही। बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में 19 बूथ बनाए गए हैं इसमें 13 मुख्य एवं छह सहायक बूथ शामिल था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदान को ले दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं में भी दिखा उत्साह :

नगर पंचायत चुनाव में मतदान के लिए विभिन्न बूथों पर जहां महिलाओं की लंबी कतार देखी गई वहींं दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा गया। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता अपने स्वजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। वहीं महिलाएं भी अपने घरों में सब काम छोड़ पहले मतदान के लिए अपने नजदीक के मतदान केंद्रों पर पहुंच मतदान के लिए कतार में खड़े हो गई तथा अपनी बारी आने पर मतदान कर घर को लौटी। उनका कहना था कि भोजन तो रोज बनना ही लेकिन मतदान का मौका कभी-कभी मिलता है। वहीं मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी सभी बूथों पर जांच करते नजर आए। इधर वरीय उप समाहर्ता वृष भानु कुमारी चंद्रा, सीओ अनिल श्रीवास्तव,जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,थानाध्यक्ष पंकज कुमार, जेएसएस कृष्णा कुमार मांझी, एएसआइ राजकुमार भी मतदान की हर गतिविधि की जानकारी लेते रहे।