मनाई गई पूर्व प्रधानाचार्य राजबल्लभ सिंह की चौथी पुण्यतिथि

0
raazbalab

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सुघरी स्थित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य राजबल्लभ सिंह की चौथी पुण्यतिथि उनके आवास पर शनिवार को मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानाचार्य राजबल्लभ सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान अमर रहेगा। समाज के लिए राजबल्लभ बाबू सदैव अनुकरणीय रहेंगे। वहीं पूर्व मंत्री भाजपा नेता डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजबल्लभ बाबू समाज के पथ प्रदर्शक थे। वे एक कुशल शिक्षक एवं अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे। विधायक हेमनरायान साह ने भी राजबल्लभ बाबू के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में पुरोधा बताया। कार्यक्रम को भाजपा नेता देवेश कांत सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय, जिला पार्षद प्रदुम्न राय, डॉ. एन के मिश्रा, भाजपा नेता चंदन सिंह, सुजीत पांडेय, अवधेश पांडेय, मुकेश सिंह, प्रो. बृज किशोर सिंह, अर्जुन सिंह, मनोरंजन सिंह, रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता पूर्व शिक्षक शिवपूजन तिवारी एवं संचालन दीनानाथ पांडेय ने किया। पुत्र अमिताभ सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali