डीएम के आदेश पर महिला हेल्पलाइन पहुंची जांच टीम

0

परवेज अख्तर/सिवान : महिला हेल्पलाइन में सोमवार को दो सदस्यीय टीम जांच को पहुंची। इसका नेतृत्व एडीएम अनीशा ने किया। उनके साथ डीपीओ और मेडिकल टीम के सदस्य भी थे। मामले में जिलाधिकारी रंजीता ने बताया कि यह एक रूटीन जांच थी। संवासिनों के स्वास्थ्य जांच साथ ही अल्पावास में उन्हें कोई परेशानी ना हो इसकी भी जांच की गई। डीएम ने बताया कि अब अल्पावास में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को मेडिकल टीम संवासिनों के स्वास्थ्य की जांच करेगी ताकि अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो उसका समय पर इलाज किया जा सके। डीएम ने बताया कि उन्होंने सिविल सर्जन संग इसके लिए बैठक कर मेडिकल टीम के गठन का निर्देश दिया था। संवासिनों के चेचक संबंधी बीमारी के बारे में बताया कि छपरा से आई दो संवासिनों को चेचक की शिकायत थी जो अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वहां आरटीओ को भी चेचक की शिकायत थी लेकिन वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है। अल्पावास में रह रहीं सारी संवासिनों को फिलहाल कोई परेशानी नहीं है। इस दौरान एडीएम, डीपीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali