बिहार में द कश्मीर फाइल्स होगी टैक्स फ्री, डिप्टी सीएम ने सदन में दिया भरोसा

0

पटना: इस वक़्त की सबसे चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब बिहार में भी टैक्स फ्री हो जाएगी. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में वित्त मंत्री सह बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसका ऐलान किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के विधानसभा और विधान परिषद में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने कि मांग उठ रही थी, जिसके बाद आज से बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा हुई. विधानपरिषद में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस फ़िल्म की चर्चा सभी जगहों पर हो रही हैं. पीएम मोदी ने भी इसकी चर्चा की हैं. मैं आज ही इस बारे में अधिकारिक तौर पर बैठक कर इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करूंगा।

बिहार विधान परिषद में संजय मयूख ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई थी जिसके बाद उन्हें बीजेपी के तमाम एमएलसी का समर्थन प्राप्त हुआ. द कश्मीर को टैक्स फ्री करने के बाद पूरे सदन में भारत माता की जय के नारे लगाये गये। सोमवार को बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की थी। बीजेपी विधायक ने इस दौरान कहा था कि, फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाया गया है, जिन्हें कश्मीर में उग्रवाद के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।

जानकारी हो कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में हुए उत्पीडन की हकीकत को दिखाया गया है.1990 में हजारों की संख्या में कश्मीरी पंड़ितों को अपना घर कश्मीर छोड़ कर भागना पड़ा था. द कश्मीर फाइल्स के डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं. इस फिल्म को महज 500 स्क्रीन्स पर रीलीज किया गया. इसकी पहले दिन की कमाई लगभग 4 करोड़ रही. फिल्म को खासा पसंद किया जा रहा, और कलाकारों की काफी प्रशंसा की जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिल्म की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर में लाखों पंडितों की दुर्दशा पर जिनके आंसू तक सूख गए थे, इस फिल्म को देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं। भारत के पंडितों के साथ कांग्रेस ने क्या सलूक किया, अब जनता जान गई है। गिरिराज सिंह ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग और कांग्रेस की क्या सच्चाई है, वो अब सबके सामने है।