जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में संपन्न

  • योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा दायित्व है: सिग्रीवाल
  • सांसद कविता सिंह ने भी बैठक में जिले के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया
  • खराब ट्यूबेल को बनवाने के साथ नए राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता: अवध बिहारी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिला परिषद सभागार में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम संपन्न हुई। बैठक के दौरान समिति के सचिव सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने पिछली बैठक में सदस्यों के प्रश्नों पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कंडिकावार दिए गए जवाब एवं की गई कार्रवाई को विस्तार से पढ़कर बताया। कंडिकाओं में सदस्यों के सवाल का जवाब एवं संबंधित विभागीय कार्यवाही से कई सदस्य संतुष्ट दिखे तो कई असंतुष्ट भी रहे। बैठक के दौरान विधायक देवेशकांत सिंह ने पीडीएस में गड़बड़ी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। बताया कि गोरेयाकोठी में पीडीएस गोदाम के एजीएम कभी भी गोदाम पर नहीं आते बल्कि उनके स्थान पर उनके भाई उपस्थित रहते हैं। साथ ही पीडीएस लाइसेंस धारकों को 50 किलोग्राम की जगह 44 से 45 किलोग्राम ही अनाज दिया जाता है और जब इसकी शिकायत कोई करता है तो या तो उसको खाद्यान ही नहीं उपलब्ध कराया जाता है या फिर माह के अंत में खाद्यान उपलब्ध कराया जाता है। यहीं नहीं रास्ते में ही ट्रकों को रोक कर बोरों से अनाज निकाल लिया जाता है। इस पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कहा कि दो या तीन जनवरी तक टीम का गठन कर इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही ट्रक पर लदे अनाज के बाेरों की तौल कराई जाएगी। अगर इस तरह की बात सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनवरी माह से किसी भी कीमत पर अनाज के वजन व कीमत में अंतर नहीं मिलेगा। वहीं अन्य विधायकों ने भी कई विभागों से जुड़े बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद कविता सिंह ने भी बैठक में जिले के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान अध्यक्ष ने सदस्यों से क्रमवार एवं कंडिकावार आपत्ति एवं नए मामलों को बताने की बात कही। साथ ही कम शब्दों में अपनी बात रखने को कहा। सभी सदस्यों के सवाल को नोट करते हुए अगली बैठक में उचित जवाब देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।

योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा दायित्व 

बैठक में महाराजगंज सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा अन्य योजनाओं के बारे में भी धरातलीय स्थिति की जानकारी अध्यक्ष के समक्ष रखी गई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री सृजन विकास कार्यक्रम, पीएम आवास योजना सहित जिले में संचालित अन्य केंद्र प्रवर्तित योजनाओं व कार्यक्रमों का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा। उपस्थित दिशा के सदस्यों ने सकारात्मक ढंग से जनहित से जुड़े मुद्दों और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित विभिन्न बातों पर चर्चा की। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी दिए। बैठक में सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। इन योजनाओं के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद के हित में कार्य कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बना सकते हैं। कहा कि जिले के विकास के लिए विधायक, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं सभी अधिकारी एक साथ समन्वित तरीके से कार्य करें तो शासन की महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो सकेगा।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024