सीवान में चुनावी रंजिश को लेकर मुख्य पार्षद प्रत्याशी के पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
आंदर नगर पंचायत में मंगलवार की रात बदमाशों ने चुनावी रंजिश को लेकर मुख्य पार्षद प्रत्याशी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायल की स्थिति गंभीर हाेने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान आंदर निवासी पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है। गोली उसके बाएं पैर में लगी है।बताया जाता है कि घायल पिंटू कुशवाहा की मां आंदर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी है। सूचना के अनुसार मंगलवार की रात विरोधी पक्ष द्वारा भरटोलिया गांव में मतदाताओं को पायल एवं रुपये देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जब पिंटू कुशवाहा द्वारा इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से पांच जोड़ी पायल, 1500 रुपये एवं एक मुख्य पार्षद प्रत्याशी पानमती देवी का कुछ बैलेट पेपर जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। समाचार प्रेषण पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।