जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा- माले

0

परवेज अख्तर/सिवान:
दारौंदा रेलवे स्टेशन के पीछे भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक सभा किया।उसके बाद कृषि कानून के खिलाफ में मेन रोड दरौंदा में प्रोटेस्ट किया गया प्रोटेस्ट को संबोधित करते हुए माले नेता जयशंकर पंडित ने कहा कि किसान दिल्ली में 48 दिन से प्रोटेस्ट कर रहे है अभी तक केवल वार्ता के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने जो हस्तक्षेप किया वह स्वागत योग्य है लेकिन कोर्ट ने भी उन्ही लोगो का समिति बना दिया जो पहले से ही मोदी सरकार और इस कृषि कानून के समर्थन में है। तो ऐसे समिति क्या किसानों का वाजिब इंसाफ देगी। इसलिए किसान ने पहले ही कहा था कि हमलोग किसी समिति के सामने नही जाएंगे। हमारी लड़ाई सरकार से है जब तक कानून वापस नही होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगर सरकार किसानों की मांग नही मानती है तो भाकपा माले के द्वारा किसानों के समर्थन में 30 जनवरी को पूरे बिहार मानव शृंखला बनाने का आह्वान किया गया है जो दरौंदा में भी हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे और कहा कि बिहार में सरकार ने आज धान की कीमत 1868 रुपया तय किया है लेकिन अभी तक किसी पैक्स ने धान की खरीदारी नही किया। इस लिए तत्काल धान की खरीद शुरू होनी चाहिए। प्रोटेस्ट में विनोद शर्मा, दिलीप राम, दिनेश राम, जगलाल यादव, मनीष कुमार, पुखराज पंडित, रामायण यादव, हामिद आंसारी, कवल यादव, राज कुमार पंडित, राजमंगल महतो, धर्मदेव प्रसाद, दरोगा सिंह, दीनानाथ महतो,इसरामूल, सुभान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।