जिले के दो प्रखंडों में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

0
  • सिसवन में हरेराम ब्रह्मचारी हाईस्कूल से मतदान कर्मियों को सभी कागजात व सामग्री उपलब्ध कराए जाएंगे
  • मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी
  • जन बल व धनबल दोनों का प्रयोग जारी
  • 20 दिनों तक चला चुनावी प्रचार का शोरगुल
  • 24 नवम्बर को सिसवन व रघुनाथपुर में मतदान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में आठवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का शोर आज थम जाएगा। लगभग 20 दिनों तक चलने वाले चुनावी प्रचार शोर से लोग परेशान हो चुके हैं। वही प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास चरम पर है। वोटरों को अपनी ओर करने का कोई भी कोर कसर प्रत्याशी नहीं छोड़ रहे है। इस दौरान जन बल व धनबल दोनों का प्रयोग जारी है। चुनाव के बाद ही यह पता चलेगा कि किसका सितारा चमका और किसका डूबा। मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हरेराम ब्रह्मचारी हाई स्कूल के प्रांगण में आने वाले मतदानकर्मियों की रिपोर्टिंग करने व ईवीएम छोड़कर अन्य सामान के वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि हरेराम ब्रह्मचारी हाईस्कूल से मतदान कर्मियों को सभी कागजात व सामग्री उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां कमान कटने के बाद कस्तूरबा आवासीय विद्यालय गंगपुर सिसवन से मतदान कर्मियों को ईवीएम व बैलट यूनिट सौंपा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेरह पंचायत में 447 पदों के लिए होगा चुनाव

प्रखंड के 13 पंचायतों के लिए 447 पदों के लिए चुनाव होंगे। इनमें जिला परिषद के दो, मुखिया के 13, सरपंच के 13, बीडीसी के 21, वार्ड के 199, पंच पद के लिए 199 पर चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव के लिए 1477 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इनमें मुखिया के 129, बीडीसी के 136, सरपंच के 87, वार्ड के लिए 789 व पंच पद के लिए 344 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

एक लाख सत्रह हजार वोटर देंगे वोट

प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में 117550 वोटर वोट देंगे। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में 61959 पुरुष व 55591 महिला वोटर है। जबकि सात थर्ड जेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए प्रखंड में 204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 5 सहायक मतदान केंद्र व 199 मूल मतदान केंद्र हैं।