सीवान जिले से गोपालगंज की तरफ आने वाले पथों को मीरगंज और उचकागांव थाना क्षेत्रों में किया गया सील

0
seal

छाप मोड़ और लंगड़ा पुल पर बनाया गया ड्रॉप गेट

सीवान जिले में गुरुवार के दिन 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई

परवेज अख्तर/ गोपालगंज:- गोपालगंज जिले के सीमावर्ती सीवान जिले में गुरुवार के दिन कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन के द्वारा सिवान जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों को सीवान जिले के तरफ जाने वाले सभी पदों को सील करने का आदेश जारी कर दिया गया। जिसके बाद उचकागांव और मीरगंज थाना प्रशासन के द्वारा सिवान जिले की तरफ जाने वाले सभी पथों को सील कर दिया गया है। इस दौरान मीरगंज थाना क्षेत्र में मात्र 2 जगहों पर आपातकालीन स्थिति के लिए ड्रॉप गेट बनाया गया है। जहां पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। जहां पूरी तरीके से जांच पड़ताल करने के बाद ही प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में ही किसी भी व्यक्ति को सिवान के तरफ से जिले में प्रवेश करने या जिले से बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी। इस संबंध में उचकागांव के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान कृष्ण कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के महैचा बाजार से सिवान जिले के बड़हरिया की तरफ जाने वाले पथ को बदरजीमी पुल पर पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्रों के सिवान जिले से सटे सभी मुख्य, ब्रांच और नहर से होकर गुजरने वाले सड़कों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के पश्चिमी सीमा में सिवान जिले के मैरवा और नौतन बाजार की तरफ से बड़कागांव की तरफ आने वाले मुख्य पथ, नहर से होकर गुजरने वाले पथ और ब्रांच रूट को सुरवानिया गांव, सिवान जिले के मैरवा से एकडंगा बाजार होते जिले में आने वाले पथ को जिले के सीमा पर स्थित एकडंगा गांव में मुख्य पथ और ब्रांच रूट, सिवान जिले से मीरगंज थाना क्षेत्र के पूरब और दक्षिण के तरफ से जिले में प्रवेश करने वाले पथ को मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास स्थित बजरंग बाजार में पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जबकि सिवान से मीरगंज की तरफ आने वाले मुख्य पथ के छाप मोड़ और मीरगंज शहर से मिल रोड होते हुए बदरजिमी की तरफ जाने वाले लंगड़ा पुल पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। जहां 24 घंटे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं आपातकालीन स्थिति में ही पूरी जांच पड़ताल के पश्चात ही किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश या जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM