गरीबों का राशन कार्ड की लिस्ट से काटा

0
rasan card

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल में सत्यापन दल की लापरवाही से गरीब, दलित व झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को पहले से राशन मिल रहा था जांच के दौरान उन गरीबों का राशन कार्ड से नाम कट गया है । इससे उन्हें राशन नहीं मिल रहा है जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। वही पकड़ी पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्र ने कहा कि वैसे छुटे हुए गरीब परिवार की सत्यता की जांच की जाए। ताकि वे अपने परिवार को भरण पोषण कर सकें। राशन कार्ड में नाम कटने वाले में उर्मिला देवी, विमला देवी, हरेंद्र बांसफोर, इंदल साह, फुलेहरा देवी, मनी देवी, श्रीमति देवी, रानी देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, अंजू देवी, शुभावती देवी, गीता देवी, इंदु देवी, सोनी देवी, गिरजा देवी, वीरेंद्र बांसफोर आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM