परिवार नियोजन का उद्देश्य परिवार का आकार छोटा करना नहीं : सीएस

0
parivar niyogan

परवेज़ अख्तर/​सिवान:- विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बुधवार को सदर अस्पताल में परिवार विकास मेला पखवाड़ा का उद्धाटन सिविल सर्जन डॉ. शिवचंद्र झा ने किया। इसके साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी शुरू हो गया जो 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। मेला में लोगों को परिवार नियोजन के अनेक उपाय जैसे जो मन चाहे वो अपनाएं, महिला बांध्याकरण, पुरूष नसबंदी,आइयूसीडी, मिश्रित गर्भनिरोधक गोली ओसीपी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन एमपीए, सेन्टक्रोमेन छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, पीओपी, आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन योजना का उद्देश्य सिर्फ परिवार का आकार छोटा करना नहीं है बल्कि इसमें परिवार के विकास को भी महत्व दिया गया है। 11 से 24 जुलाई तक मेला होगा जो पूरे जिला में होगा। सीएस ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता है। तभी तो पहले परिवार नियोजन के लिए महराजागंज में 1400 कंडोम की खपत थी जो अब 3600 है। इसका टारगेट 38 लाख है। मौके पर जिला संचारी रोग यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीपीएम ठाकूर विश्वमोहन,इमामुल होदा आदि अस्पताल के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali