जवानों की शहादत पर फूटा जिलेवासियों का आक्रोश

0
akrosh

परवेज अख्तर/सिवान : जम्मू के अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में गुरुवार को आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में 44 जवान के शहीद होने तथा 44 जवानों के घायल होने की विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को कड़ी निंदा की। पूरे जिले में जनआक्रोश हर वर्ग में देखा गया। जगह जगह सभाएं की गईं और लोगों ने शोक व्यतीत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों से मांगें उठीं। साथ ही घायल जवानों को स्वस्थ होने की कामना की गई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से आक्रोश मार्च पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई तथा जेपी चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इसके विरोध में हमलोग बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, सोनू सिंह, नीरज पटेल, लीसा लाल, देवेंद्र गुप्ता, राजन साह, श्रवण गुप्ता,अजीत कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अमरेंद्र सिंह,नंदप्रसाद चौहान, संजय श्रीवास्तव, शंभू सोनी, गौरव, देवानंद साह, बाल्मिकी साह, जयप्रकाश, नागेंद्र, राजेंद्र आदि उपस्थित थे। शहर के ह्वाइट हाउस राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में हिना शहाब ने इस घटना की कायरतापूर्ण बताया। वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, विक्रम कुंवर, लीलावती गिरि,जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, धनंजय कुशवाहा, प्रो. हारुण शैलेंद्र, प्रो. महमूद हसन असांरी,ओसिहर यादव, अजय जायसवाल, अजय भास्कर चौहान, विजय जायसवाल,हरेंद्र सिंह पटेल, चंद्रिका राम, परवेज आजम, ललन यादव, अफजलइकबान सना, रंजीत यादव, अरुण कुमार, मुन्ना, प्रमोद कुमार, रिजवान अहमद, मो. शमीद, गोपाल राम, लालबाबू चौधरी आदि ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दी। वहीं सपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघर में प्राचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सहायक प्रो. भृगुनाथ चौबे, रामखेलावन सोनी,राजकुमार प्रसाद, सच्चिदानंद सारनथ, ग्सास सरवर, शकुंतला कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे। शुभवंती बीएड कॉलेज में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कलाधर मिश्र की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजनकिया गया। इस मौके पर असि. प्रो. अविनाश मिश्र,प्रसेनजीत सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव, पंकज कुमार मल्ल, अमित सिंह, बीना मिश्रा, गजाला तरन्नुम सहित सभीप्रशिक्षणार्थी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सिवान प्रधान डाकघर कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मो. जैनुद्दीन, चंदन भूषण, पोस्टमास्टर ध्रुवकुमार वर्मा, संजीव कुमार,सुशील कुमार, विपुल कुमार, राघवेंद्र सागर, नीतू सिंह आदि शामिल थे।वहीं अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर संघ सचिव शंभू दत्त शुक्ला, कार्यकारी सचिव कलीमुल्लाह, रजनी रंजन त्रिवेदी, कमल किशोर सिंह, बलवंत कुमार, उपेंद्र सिंह, आदित्य कुमार मिश्र, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्रा,जीवनाथ पाठक, शुभम कुमार, संजीव कुमार चतुर्वेदी आदि शामिल थे। लकड़ी नबीगंज के बीडीएस पब्लिक स्कूल में निदेशक अनूप तिवारीके नेतृत्व में बच्चों को मदारपुर एनएच 101 जाम कर दिया तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मेराज आलम, शिक्षिका स्मिता पांडेय, शिक्षिका इशा चक्रवर्ती,संजय सरकार, जगत किशोर मिश्र, प्रदीप कुमार ठाकुर, विकास शर्मा, शुभम कुमार तिवारी, मोनू सिंह, बृजेश सिंह समेत काफी संख्यामें छात्र-छात्राएं शामिल थे। वहीं प्रखंड के जगतपुर महुआरी बाजार स्थित जामो मोड़ पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। इस मौके पर मानव अधिकार संरक्षण के सदस्य पवन कुमार सिंह,रवींद्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, माधव सिंह, सुभाष शर्मा, सुनील, ललन गुप्ता, मनोज पांडेय, राजेंद्र तिवारी, सुदामा ठाकुर,कौशल्या देवी आदि शामिल थे।त्व में गांधी आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी शिक्षक-शिक्षिक स्काउट गाइड के छात्र एवं आम नागरिक शामिल थे। भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कैंडल मार्च निकाल रोष व्यक्त किया गया। बड़हरिया भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा महामंत्री सुदीश सिंह, निरंजन मिश्रा, पंकज पांडेय, परशुराम पांडेय, बाबूलाल प्रसाद, अरविंद श्रीवास्तव, जयप्रकाश गौतम, राजेश गिरि, अर्जुन सिंह, मनोज कुशवाहा, प्रेम प्रकाश सोनी, नरेंद्र पर्वत आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali