रमजान के दूसरे जुमे को मस्जिदों में उमड़े नमाजी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने को ले काफी संख्या में नमाजी निर्धारित समय के पूर्व ही मस्जिदों में पहुंच गए थे तथा निर्धारित समय पर एक साथ नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। कम उम्र के बच्चों ने भी खुदा की इबादत में अपना सिर झुकाया। सिवान में बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद,गोसुलवारा मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, मखदुम सराय मस्जिद, इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, चकिया, नवलपुर पुरानी किला सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज जामा मस्जिद, तक्कीपुर, अफराद, फखरुद्दीन पुर, तरवारा, मैरवा, इंग्लिश, दरगाह, कविता, छोटका मांझा, बड़कामांझा, दारौंदा, रुकुंदीपुर, चनचौरा, भीखाबांध, सतजोड़ा, बड़हरिया, लौवान, यमुनागढ़, लकड़ी दरगाह, बसंतपुर, कन्हौली, भगवानपुर, सरेयां, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, चौरासी, नबीगंज, मदारपुर, ख्वासपुर, लखनौरा, गोरेयाकोठी, महम्मदपुर, शेखपुरा, दुधरा, नौतन, गुठनी, दरौली, रघुनाथपुर,हसनपुरा, सिसवन, भीखपुर, ग्यासपुर, आंदर,असांव, फरीदपुर, शेखपुरा, गोपालपुर, हुसैनगंज, हथौड़ा समेत अन्य जगहों पर रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान लाल, हरा, सफेद टोपी से पूरे मस्जिद का नजारा ही बदल गया था। तेज धूप के बावजूद भी नमाज पढ़ने को ले बच्चों से बूढ़ों तक में काफी उत्साह देखा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मस्जिदों में किए गए थे पुख्ता इंतजाम

रमजान के जुमे की नमाज को लेकर विभिन्न मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मस्जिदों के आसपास की सफाई, नमाजियों के बैठने के लिए कालीन की व्यवस्था, हाथ-पैर धोने के लिए पानी तथा धूप से बचने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं विभिन्न मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था का ले पुलिस भी गश्त करती रही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]